गुड़गांव, जुलाई 17 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम नगर निगम ने बंधवाड़ी कचरा निस्तारण प्लांट पर आवश्यक और आपातकालीन कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में कार्यकारी अभियंता संजीव गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस 16 जुलाई को जारी किया गया है, जो प्रशासनिक सख्ती और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में निगम का एक अहम कदम माना जा रहा है। नोटिस में साफ तौर पर उल्लेख किया गया है कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव ने सार्वजनिक हित में बंधवाड़ी प्लांट पर आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे। इन कार्यों का सीधा संबंध कचरा निस्तारण और प्रबंधन से है, जो गुरुग्राम में एक गंभीर चुनौती बना हुआ है। गुप्ता को इस कार्य को समय पर और कुशलता से पूरा करने का स्पष्ट निर्देश दिया ...