गाज़ियाबाद, नवम्बर 29 -- गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एंक्लेव सोसाइटी में आरडब्ल्यूए चुनाव होने के बावजूद कार्यकारिणी का गठन नहीं हो रहा। शुक्रवार को सोसाइटी निवासी रामसरन जग्गा ने इस संबंध में जिलाधिकारी को शिकायत देकर जल्द कार्यकारिणी गठित कराने की अपील की। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव संपन्न हुए दो माह से ज्यादा हो गए, लेकिन अब तक भी कार्यकारिणी का गठन नहीं हुआ। इसका फायदा उठाते हुए कालातीत कार्यकारिणी वित्तीय अनियमितता कर रही है। डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा सीए नियुक्त किए जाने के बाद भी खातों की जांच नहीं हो सकी। बार-बार लेखा-जोखा मांगने पर भी ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। इसकी शिकायत भी की, मगर कार्रवाई नहीं हुई। मामले में जल्द कार्रवाई कर कार्यकारिणी गठित करने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...