अलीगढ़, अगस्त 19 -- अलीगढ़। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री ने पत्र जारी करते हुए निष्क्रिय कार्यकारिणी सदस्यों को पदमुक्त किया है। जिला कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला महामंत्री नारायण सरस्वत के पद एवं दायित्व को बहाल रखते हुए शेष कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त करने के निर्देश दिए गए, साथ ही जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री को निर्देशित किया गया है कि वह एक माह के अंदर नई कार्यकारिणी के गठन की घोषणा करें। नई कार्यकारिणी में ऐसे सदस्यों का चुनाव करें जिन्हें संगठन को आगे बढ़ाने में एवं समाज के साथ कार्य करने में रुचि हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...