समस्तीपुर, जुलाई 17 -- समस्तीपु। शहर के धर्मपुर में प्रखंड तथा नगर राजद की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। अध्यक्षता राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव तथा संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने किया। मौके पर मौजूद स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने संगठन को और अधिक धारदार बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी संगठन की रीढ़ होते है। इसलिए सभी गांव गांव में लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि राजद की सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जायेगा। साथ ही पेंशन 1100 से बढ़ाकर 1500 एवं माई बहन योजना के तहत सभी मां बहनों को 2500 रुपया प्रति माह दिए जाएंगे। इसके साथ ही स्मार्ट मीटर हटाकर पुराना मीटर लगाया जाएगा। जिससे आम जनता को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर मात्र 500 रूपये में मिलेगा तथा लाखों युवाओं को...