नोएडा, सितम्बर 10 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जन्मदिवस से शुरू हो रहे सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा के कार्यों को समर्पित रहेगा। पार्टी कार्यकर्ता गांव, नगर, घर-घर जाकर सेवा कार्य करेंगे। ये बातें सांसद डॉ. महेश शर्मा ने बुधवार को सेवा पखवाड़ा और एमएलसी चुनाव को लेकर भाजपा के पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक में कहीं। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत गरीब बस्तियों में स्वच्छता अभियान, रक्त दान शिविर स्वास्थ्य शिविर हॉस्पिटल में फल वितरण आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही स्नातक एमएलसी चुनाव और शिक्षक एमएलसी चुनाव और पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर वोट बनवाने के कार्य में भी काम करेंगे। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन...