भागलपुर, सितम्बर 15 -- सुल्तानगंज में भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड स्तरीय अजगैवीनाथ धाम सुशील मोदी फाउंडेशन सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को नगर सभापति राजकुमार गुड्डू के आवास पर किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन भाजपा युवा नेता, कोर कमिटी सदस्य और नगर पंचायत सभापति राजकुमार गुड्डू ने किया। समारोह में सभी भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए, और इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अभय वर्मण उपस्थित थे। संजय कुमार चौधरी ने बताया कि इस सम्मान समारोह का उद्देश्य पुराने और उपेक्षित कार्यकर्ताओं को एक मंच पर लाकर सम्मानित करना और उनमें राष्ट्रहित के लिए उत्साह जगाना था। समारोह में सैकड़ों कार्यकर्ताओं को फाउंडेशन की ओर से अंगवस्त्र और प्रशस्ति-पत्र दे...