बेगुसराय, सितम्बर 7 -- भगवानपुर। प्रखंड के अतरुआ चकसदाद में आयोजित वीआईपी के जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह में कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में इस बार बूथ स्तर पर जीत दर्ज कर महागठबंधन की सरकार बनाने का संकल्प लिया। समारोह की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष जय जय राम सहनी ने की। मंच संचालन का रंजीत निषाद ने किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश सहनी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी दुलारचंद सहनी ने कहा कि महागठबंधन के समर्थन में बिहार में हवा चल रही है। मौके पर राष्ट्रीय सचिव किरण कुमारी, आजाद सहनी, सुनीता सहनी, डॉ.इकबाल हासिम, सुनील सहनी, डॉ.शंकर कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...