आदित्यपुर, अक्टूबर 16 -- चांडिल, संवाददाता। राज्य में कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव होगा। ग्रास रूट तक संगठन को मजबूत किया जाएगा। सभी बूथों पर कमेटी बनेगी। यह बातें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बुधवार को चांडिल डैम स्थित गोल्डन व्यू रिसॉर्ट में पत्रकारों से बातों के दौरान कहीं। केशव महतो कमलेश ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। बैठक में सरायकेला एवं पूर्वी सिंहभूम के कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 15 सितंबर से 15 अक्तूबर तक वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। सरायकेला एवं पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्षों को जिले के टारगेट को पूरा करने का निर्देश दिया गया है तथा इसकी समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि वोट चोरी को रोकना लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान कार्...