कन्नौज, नवम्बर 22 -- छिबरामऊ, संवाददाता। भाजपा ने जिला उपाध्यक्ष विपिन द्विवेदी एडवोकेट के नगर के विशुनगढ़ रोड स्थित आवास पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता का भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। राज्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता एसआईआर फार्मों को समय से पूरा कर जमा कराने का काम करें। पत्रकारों से वार्ता में कैप्टन विकास गुप्ता ने कहा कि जनता का अपार समर्थन व प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों के कारण 2027 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा उपचुनाव में भाजपा गठबंधन की बंपर जीत को इसका जीता-जागता ...