समस्तीपुर, जुलाई 10 -- उजियारपुर। प्रखंड के अंगारघाट व महिसारी में इंडिया गठबंधन कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया। इस दौरान अंगारघाट में एसएच 55 समस्तीपुर रोसड़ा पथ व महिसारी के बाबुपोखर चौक पर दलसिंहसराय बिशनपुर सड़क पर आंदोलन कर 11 बजे से 1 बजे दिन तक यातायात ठप करा दिया। मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया। अंगारघाट में भाकपा माले के महावीर पोद्दार, दिलीप कुमार राय एवं तननजय प्रकाश, भाकपा के आनन्द वर्द्धन, सूर्यदेव पाण्डेय एवं राम परिक्षण राय, राजद के राम लवलीन राय एवं अरुण पासवान, माकपा के उपेन्द्र राम, राम नारायण चौरसिया एवं रघुवंश राय ने सभा को संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता हरिकांत गिरि, राम लवलीन राय, रामवदन सिंह, आनन्द वर्द्धन सिंह व भाग्य नारायण सिंह किया। वहीं महिसारी के बाबुपोखर चौक पर माले नेता गंगा प्रसाद पासवान, अर्जुन दास, राजद के ...