प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 18 -- प्रतापगढ़। आंबेडकर नवयुवक दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में दिया। जिसमें कहा गया कि शहर के भरत चौक के गुंबद पर लगाया गया तिरंगा काफी गंदा हो गया था, जिसे बदलने के लिए नगरपालिका और जिला प्रशासन से मांग की गई थी। बावजूद इसके स्वतंत्रता दिवस के दिन जब कार्यकर्ता तिरंगा रैली लेकर चौक पहुंचे तो गुंबद पर वही पुराना तिरंगा लगा था। इसके लिए पालिका प्रशासन को फोन किया गया तो जवाब दिया गया कि आप लोग अपनी रैली का कार्यक्रम करिए, तिरंगा बदलवाने की व्यवस्था की जा रही है। जिम्मेदारों की लापरवाही से नाराज कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला संयोजक सुरेंद्र प्रताप एडवोकेट के नेतृत्व में राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर उचित कार्रवाई कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...