पूर्णिया, जुलाई 10 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 77वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद चौक पर झंडोत्तोलन से की गई। नगर मंत्री प्रह्लाद कुमार व नगर उपाध्यक्ष गोल्डन झा ने अभाविप का झंडा फहराया। इस मौके पर अभाविप के वरिष्ठ कार्यकर्ता रंजीत गुप्ता ने कहा कि संगठन हमेशा छात्रों के लिए तत्पर रहता है। अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता चाहे पूर्वोत्तर में घुसपैठ के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर लाना हो, आपातकाल के विरुद्ध राष्ट्रव्यापी आंदोलन के माध्यम से तानाशाही को चुनौती देना हो, गोवा मुक्ति आंदोलन को गति प्रदान करनी हो या धारा 370 के विरोध में सक्रिय भूमिका निभानी हो या बंग्लादेशी घुसपैठियों को रोकना ह...