सहारनपुर, जुलाई 1 -- तीतरों झाड़वन स्थित प्रतिष्ठान पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्म दिवस मनाया गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव चौधरी रूद्र सैन एवं विधानसभा प्रभारी चौधरी इंद्रसेन ने कहा कि अखिलेश यादव हर वर्ग के चहेते नेता है। उनके कार्यकाल में हर वर्ग को सम्मान दिया गया। समाजवादी पार्टी हर वर्ग को साथ लेकर चलने में सक्षम है। सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के चित्र के सम्मुख केक काटा गया तथा एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर मुबारकबाद दी। इस दौरान सतीश शर्मा, कल्याण दत्त शर्मा, अवर दत्त, बिट्टू प्रधान, चौधरी रणधोल सिंह, चौधरी विनोद, राजेश शर्मा, विलास राणा, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...