रुडकी, मई 30 -- रुड़की हरिद्वार बाईपास पर एक सभागार में आयोजित भारतीय किसान यूनियन रोड़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह रोड़ ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को एक जूट होकर संगठन हित में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा उन्हें विश्वास है कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कुंवर संजीव कुशवाहा सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए संघर्ष करेंगें। प्रदेश प्रवक्ता इंदर सिंह रोड़ के संचालन में नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कुंवर संजीव कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौपीं है। वह बखूबी उस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे तथा सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि ज़िले के प्रत्येक गांव में भाकियू रोड की इकाई गठित की जाएगी। समारोह में युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष...