बेगुसराय, जुलाई 18 -- गढ़पुरा। धार्मिक न्यास बोर्ड पटना के सदस्य सह जदयू नेता हेमराज राम शुक्रवार को गढ़पुरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रखंड के जदयू नेताओं के साथ बैठक की। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई और अपने कार्यकर्ता को विधानसभा चुनाव के संदर्भ में महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने आगे बताया कि इस बार हमें पूरी मेहनत और लगन से कार्य कर बखरी विधानसभा को जितना है। बैठक के बाद उन्होंने मिथिलांचल की पावन शिवनगरी बाबा हरिगिरि धाम का अनौपचारिक रूप से भ्रमण किया किया। इस दौरान उन्हें हरिगिरधाम विकास समिति के सदस्यों के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद बाबा हरिगिरधाम विकास समिति के सदस्यों के द्वारा उन्हें हरिगिरि धाम की विधि व्यवस्था की जानकारी दी गई। मौके पर गढ़पुरा सीओ राजन कुमार, लक्ष्मी नारायण मिश्र, दिलीप शर्म...