दरभंगा, अगस्त 19 -- बिरौल। अनुमंडल मुख्यालय के सभागार में 21 अगस्त को राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच एसडीओ बैठक करेंगे। एसडीओ शशांक राज ने बताया कि प्रारूप मतदाता मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। इसमें सुधार एवं नाम जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही एएसडी मतदाता सूची सभी बूथों, पंचायत सरकार भवन व प्रखंड मुख्यालय में प्रकाशित कर दीवार पर चिपका दी गई है। इसमें सुधार एवं दावा-आपत्ति कार्यों को निर्विवाद ससमय पूरा करने में सहयोग देने के लिए बैठक बुलाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...