रामपुर, अक्टूबर 8 -- पुराने झगड़े को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को रास्ते में रोककर गाली देने और मारपीट करने के आरोप में पीड़िता ने मंगलवार को पति-पत्नी पर मुकदमा दर्ज कराया है। चौकी दढ़ियाल क्षेत्र के गांव भावपुरा की निवासी आंगनबाड़ी कार्यकत्री चार अक्तूबर को अपने घर से ग्राम अकबराबाद सरकारी काम से जा रहीं थी। दिन में अपराह्न के समय चौकी क्षेत्र के गांव अकबराबाद निवासी हरवीर सिंह और दीपा सहित दोनों पति पत्नी ने ग्राम धम्मन में रोक लिया तथा पुराने झगड़े को लेकर दोनों ने गालियां देते हुए मारपीट की। शोर मचाने पर दोनों जान से मॉरने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित कार्यकत्री ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...