बदायूं, अप्रैल 7 -- बदायूं। अखिल भारतीय आगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के बैनर तले मासिक बैठक जिला सचिव खजाना देवी के आवास पर की गयी। मंडलध्यक्ष मोरश्री गुप्ता ने कहाकि सभी कार्यकत्रियों के लिए एकजुट होने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहाकि कार्यकत्रियों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष सहसवान रेखा रानी पर हुये हमले के आरोपियों पर कोई कार्रवाई न होने पर एसएसपी को ज्ञापन आवास पर दिया। कार्यकत्रियों की समस्याएं दूर कराने को ज्ञापन डीपीओ को दिया। इस मौके पर कुमकुम जौहरी, मोहिनी शर्मा, शशिरानी सक्सेना, खजाना देवी, अनवरी बेगम, रेखारानी, तिलत जुबैरी, नजमा बी, सुमन लता, निशा सक्सेना, उर्मिला, तारावती, विभा शर्मा, उषा देवी, सीमा देवी, मनोरमा शर्मा, गीता देवी, चरन देवी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...