भागलपुर, नवम्बर 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता कार्मेल स्कूल में शनिवार को बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जवाहर लाल नेहरू की जयंती मनाई गई। शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए कक्षा एक से 12वीं तक की छात्राओं को प्राचार्या सिस्टर आशा, मैनेजर सिस्टर सुजाता, उप प्राचार्या सिस्टर जैकलिन, को-ऑर्डिनेटर सिस्टर प्रीसका ने मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी राजेश कुमार साह ने दी। उन्होंने बताया कि छात्राओं के मनोरंजन के लिए गोवा से आए जादूगर डॉ. शिवाजी व लिजा फर्नाडिंस की टीम ने हैरत अंगेज कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन मिस मोनिका व मिस सरिता ने किया। इस मौके पर शैलेन्द्र, रोहित, राहिद, रितेश, केशव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...