भागलपुर, जुलाई 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता कार्मेल स्कूल में बुधवार को कार्मेल फीस्ट का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों से एक से एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वर्जिन मैरी को कार्मेलाइट ऑर्डर की संरक्षिका के रूप में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को 'फ्लॉस कार्मेली नाम दिया। मीडिया प्रभारी राजेश कुमार साह ने बताया कि शुरुआत प्राचार्य सिस्टर आशा, मैनेजर सिस्टर सुजाता, उप प्राचार्या सिस्टर जैकलिन, को-ऑर्डिनेटर सिस्टर प्रीसका ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर बच्चों ने किंडरगार्टन का नृत्य, कठपुतली नृत्य, डांस ड्रामा और अन्य प्रस्तुति दी। मंच संचालन की भूमिका आयुषी किशोर, प्रेयसी झा, हिमाद्री देव, समृद्धि पांडे, श्रेयशी कीर्ति, उर्वशी भिवानीवाला, सुहानी मोहन, अनन्या सिन्हा, तनु शुक्ला, आर्या मिश्रा, संध्या सुमन...