भागलपुर, सितम्बर 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता कार्मेल स्कूल में मंगलवार को कक्षा चार से नौ तक की छात्राओें द्वारा पर्यावारण मार्च वह नुक्कड़ नाटक किया गया। इसमें करीब 1000 बच्चों ने भाग लिया। यह मार्च स्कूल से तिलकामांझी चौक तक गया। इसके बाद स्कूल के सामने छात्राओं द्वारा पर्यावरण रक्षा को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दर्शाया गया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी राजेश कुमार साह ने दी। इस मौके पर प्राचार्या सिस्टर आशा, मैनेजर सिस्टर सुजाता, उप प्राचार्या जैकलिन व को-ऑर्डिनेटर सिस्टर प्रीसका सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...