नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दीपावली पर कार्बाइड गन और पटाखों की वजह से आंखों को जख्मी करने वाले 190 में से गंभीर नुकसान वाले 20 लोगों के ऑपरेशन एम्स में किए गए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सोशल मीडिया पर देखकर शौक में बनाई गई कार्बाइड गन से झुलसे इन 20 लोगों की आंखों में फिलहाल 50 फीसदी रोशनी ही लौट पाई है। कार्बाइड गन ने बच्चों की आंखों को थर्मल, केमिकल और मैकेनिकल चोट पहुंचाई है, उनकी आंखों को ठीक होने में अभी लंबा समय लगेगा। इस पर रोक जरूरी है। ऐसा नहीं हुआ, तो अगले साथ ऐसे मामले और बढ़ सकते हैं। एम्स के नेत्र रोग विभाग आरपी सेंटर के डॉक्टरों ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर कार्बाइड गन और पटाखों से लोगों की आंखों को हुए नुकसान और इनके कारणों की जानकारी दी। आरपी सेंटर की चीफ प्रो. डॉ. राधिका टंडन ने बताया कि दशहरा स...