सोनभद्र, अगस्त 7 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल बिजलीघर पहुंचे गौतम देब क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर क्षेत्र) एवं कार्यकारी निदेशक (पीएम ) ने स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण कर कार्यो की व्यापक समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान श्री देब ने एफजीडी परियोजना स्थल (यूनिट- 11), जिप्सम अनलोडिंग एरिया, स्टेज-III एवं V के नियंत्रण कक्ष तथा कार्बन-टू-मेथनॉल प्लांट का दौरा किया। उन्होंने नियंत्रण कक्ष में उपस्थित अधिकारियों से बातचीत की और उनकी कार्यशैली और प्रतिबद्धता की सराहना की। क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें परिचालन दक्षता,नवाचार और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई। श्री देब ने वीएसआर ओवरहालिंग टीम, यूनियन व एसोसिएशन प्रतिनिधियों, तथा युवा व महिला अधिकारियों से भी मुलाकात की। उन्होंने टीम भावना,...