बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- कार्तिक मेला के अंतर्गत पालिका द्वारा रात्रि में कॉमेडी शो कराया। जिसमें कलाकारों ने विभिन्न लोगों की आवाज निकालकर दर्शकों को गुदगुदाया। गुरुवार की देररात्रि कार्तिक मेला के अंतर्गत शिव चौक के पीछे बड़ी स्टेज पर कॉमेडी शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जेपी यूनिवर्सिटी के वीसी डा. राजीव सक्सेना, पालिका चेयरमैन बृजेश गोयल, अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी, भाजपा नेता रामपाल सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर तथा फीता काटकर किया। इस मौके पर बाहर से आए कलाकार सबरस मुरसानी, राजीव चौधरी, पंकज मस्ताना, डीएस अलबेला, कल्याण सिंह ने विभिन्न नेता, अभिनेता एवं पशु पक्षियों की आवाज निकालकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को गुदगुदाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...