उरई, नवम्बर 5 -- उरई।कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने के लिए जाने वालों में खासा उत्साह देखा गया। बुधवार सुबह झांसी लखनऊ पैसेंजर के बाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में खासी भीड़ रही। महिला, पुरुषों के अलावा बच्चे भी स्नान करने के लिए कालपी के साथ बिठूर, प्रयागराज आदि जगह के लिए टे्रनों से जाते देखे गए। इसके चलते रेलवे स्टेशन पर सुबह पांच बजे से ही भीड़ रही। प्लेटफार्म नंबर एक पर झांसी एंड से लेकर कानपुर एंड तक लोगों का झुंड गाड़ी के इंतजार में खड़ा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...