बगहा, नवम्बर 5 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा पर प्रखंड बगहा एक के राजवटिया में गंडक के तट पर लगने वाले स्नान मेला को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। बुधवार को हजारों श्रद्धालु यहां आस्था का स्नान करेंगे। इसको लेकर पूजा समिति की ओर से मेला में पुख्ता प्रबंध किया गया हैं। मेला प्रबंधन समिति के संतोष कुमार, रवीश मिश्रा आदि ने बताया कि रजवटिया मेला में स्नान करने आए श्रद्धालुओं को लेकर काफी व्यवस्था की गई है। छोटे बच्चों के लिए जहां झूले और कई दुकानें लगाई गई है तो बड़ों के लिए भी मेला में मेला समिति की ओर से कई दुकानें सजाई गई। मेला में आये श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई इसको लेकर मेला समिति की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों से भी गुहार लगाई गई है। मेला समिति के रविश मिश्रा ने बताया कि राजवटिया में गंडक नदी की गहराई काफी ...