हापुड़, अक्टूबर 3 -- कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। 25 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस ऐतिहासिक मेले में 30 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसके लिए गंगा तट से लेकर मेला क्षेत्र तक अस्थाई सडक़ें बनाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। गंगा मेला स्थल पर प्रशासन ने सडक़ निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, अस्थाई शौचालय और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विभागों को निर्देशित किया है। दीपावली पर्व के बाद व्यापारी भी अपने पड़ाव गंगा मेला क्षेत्र में डालना शुरू करेंगे। दुकानों और अस्थाई बाजारों के लगने के बाद यहां चहल-पहल और बढ़ जाएगी। वहीं आसपास के ग्रामीण इलाकों में किसानों ने फसल कटाई का कार्य भी शुरू कर दिया है, ताकि मेला क्षेत्र में जगह का उपयोग श्रद्धालुओं और दुकानदारों के ...