मधुबनी, नवम्बर 5 -- मधुबनी। साल के 12 महीनों में से कार्तिक का महीना सबसे उत्तम और पवत्रि माना गया है। पुराणों के अनुसार इस मास में भगवान वष्णिु नारायण रूप में जल में निवास करते हैं। इसलिए कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक नियमित सूर्योदय से पहले नदी या तालाब में स्नान करना पुण्य माना गया है। धार्मिक दृष्टि से इस महीने का महत्व इसलिए भी है क्योंकि इसी माह में कुमार कार्तिकेय ने तारकासुर का वध किया था। कुमार कार्तिकेय के पराक्रम को सम्मान देने के लिए ही इस माह का नाम कार्तिक रखा गया है। इतना ही नहीं कार्तिक मास के पूर्णिमा तिथि को और अधिक महत्व बताया गया है। स्टेशन चौक स्थित हनुमान प्रेम मंदिर के पुजारी पंडित पंकज झा शास्त्री ने बताया कि इस बार कार्तिक पूर्णिमा पांच नवंबर को मनाया जाएगा। कार्तिक पूर्णिमा पर इस बार ग्रहों क...