हापुड़, नवम्बर 5 -- गढ़मुक्तेश्वर/ब्रजघाट संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा पर गढ़ गंगा तट सोमवार रात से ही श्रद्धा और भक्ति का महासंगम बन गया। गंगा की गोद में डुबकी लगाकर लाखों श्रद्धालुओं ने मोक्ष की कामना की। मंगलवार शाम तक गंगा घाटों पर सिर ही सिर दिखाई दे रहे थे। श्रद्धालुओं ने गंगा जल में आस्था की डुबकी लगाते हुए हर-हर गंगे और जय मां गंगे के जयकारे लगाए। खादर में लगे कार्तिक पूर्णिमा मेले में देर रात से ही स्नान का क्रम शुरू हो गया था, जो मंगलवार दोपहर तक चलता रहा। महिलाओं ने स्नान के बाद घाट किनारे बैठकर गंगा आरती में हिस्सा लिया। मेले मेंं बने पंडालों और तंबुओं में श्रद्धालु भजन-कीर्तन में लीन नजर आए। कई श्रद्धालु परिवारों के साथ पिछले 15 दिनों से यहां डेरा डाले हुए हैं, जिन्होंने आज के दिन को सबसे पावन मानते हुए मुख्य स्नान किया। गंगा ...