नई दिल्ली, जून 11 -- कार्तिक आर्यन और करण जौहर फिल्म दोस्ताना 2 बना रहे थे। इस फिल्म को लेकर सब काफी एक्साइटेड थे, लेकिन तभी खबर आई कि दोनों के बीच अनबन की वजह से कार्तिक फिल्म का हिस्सा नहीं हैं और फिर पता चला कि फिल्म ही बंद हो गई। अब दोनों के बीच सब ठीक हो गया है और इनकी फिल्म आ रही है तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी और नागजिला। फैंस यही जानना चाहते हैं कि आखिर दोनों के बीच की लड़ाई खत्म कैसी हुई? करण ने खुद इस बारे में बताया है।क्या बोले करण करण ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हमने इंटरनली डिस्कस किया और चीजें ठीक हुईं। जो हो गया सो हो गया। कार्तिक बहुत ही हार्डवर्किंग हैं और आज के बड़े स्टार हैं और उनकी ऑडियंस भी बड़ी है। मैं और वह मिले, हमने कोलैब्रेट किया और साथ आए। हम दोनों की अपनी दिक्कतें थी, लेकिन ये छोटी इंडस्ट्र...