कौशाम्बी, मार्च 12 -- लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन ने डॉ. एएच रिजवी कालेज करारी में आयोजित रिजवी कप में शानदार जीत दर्ज कराते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गया है। कार्तिकेय ने शानदार शतक से लखनऊ ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। मंगलवार को करारी स्तिथ रिजवी कॉलेज मैदान पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन ने 40 ओवर में 277 रन बनाए। लखनऊ के बल्लेबाज कार्तिकेय सिंह ने 113, कुलदीप चौहान ने 65, आतिफ साजिद ने 26 रनों का योगदान दिया। फरीदाबाद की तरफ से गेंदबाज कृष्णा लखनपाल ने 58 खर्च करके पांच सफलता हासिल किए। जवाब में विजय यादव क्रिकेट अकादमी फरीदाबाद की टीम बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 265 रन ही बना सकी। फरीदाबाद टीम के आदर्श शर्मा ने सबसे ज्यादा 74, कमक्ष शर्मा ने 36, वैभव यादव ने 29, हर्ष यादव ने 26, आदित्य तोमर ने 25 व नमित गुप्...