अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़। जयगंज स्थित श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर में मंगवालर को बाबा का रात्रि शृंगार हुआ। भांग से बाबा के बड़े पुत्र और देवताओं के सेनापति स्वामी कार्तिकेय का भव्य शृंगार किया गया। शृंगार शुभम माहेश्वरी ने किया। आचार्य महेश चंद्र व्यास, अंकित वार्ष्णेय, राहुल पंडित, ऋषि वार्ष्णेय, रजत वार्ष्णेय, मोहित वार्ष्णेय, कार्तिकेय गौतम, चंद्रेश वार्ष्णेय, शिवम, माधव, जीत, अंजुल सोनी, उमंग, रजत, अंशुल माहौर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...