सुल्तानपुर, नवम्बर 16 -- कादीपुर, संवाददाता। शादी कार्ड वितरित कर शाम को घर वापस आते समय रास्ते में एक युवक को आरोपियों ने मारा पीटा जिससे उसे काफी चोट आई। कोतवाली क्षेत्र के सरायरानी निवासी रंजीत निषाद शनिवार को शादी का कार्ड बांटकर घर वापस आ रहे थे। आरोप है कि रास्ते में उनके विपक्षीगण ने रोक कर उन्हें लात घूसो एवं डंडे से मारा पीटा। जिससे उन्हें काफी चोट आई। रंजीत की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही विकास, अंकुश एवं कुछ अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...