जौनपुर, मार्च 24 -- बदलापुर। कस्बे के जौनपुर रोड स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से रुपये निकालते समय जालसाज ने एटीएम कार्ड बदलकर पीड़ित के खाते से 98 हजार चार सौ रुपये निकाल लिया। कोतवाली क्षेत्र के दुगौली खुर्द गांव निवासी रमापति तिवारी 15 मार्च को उक्त एटीएम से पैसा निकालने गए थे। जहां पहले से खड़े एक व्यक्ति ने कहा कि एटीएम दीजिये मैं आपका पैसा निकाल दूं। इसी बीच वह एटीएम कार्ड बदलकर मौके से फरार हो गया। अगले तीन दिनों में जालसाज ने 98 हजार चार सौ रुपये निकाल लिया। खाताधारक को घटना की जानकारी हुई तो उसने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...