भदोही, दिसम्बर 7 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद गोपीगंज के पड़ाव स्थित स्टेट बैंक के एटीएम मे पैसा निकालने गए शिक्षक का कार्ड बदल जालसाजोंने उनके खाते से 35 हजार रुपये निकाल लिया। घटना से परेशान शिक्षक साइबर क्राइम के साथ थाने मे तहरीर दे दी है। बताया जाता है कि कठौता निवासी दुर्गेश मिश्रा रविवार को एटीएम मे पैसा निकालने गए थे। पैसा निकालने के दौरान पहले से वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बातचीत में उलझा कर एटीएम मे लगा कार्ड बदल दिया। कुछ देर में उनके खाते से 35 हजार रुपया निकाल लिया। मोबाइल में मैसेज आने के बाद उन्हें मामले की जानकारी हुई तो थाने पहंुच कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहंुची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खगांलने के साथ ही जालसाजों की पहचान करने मे जुट गई है। फुटेज में कार्ड बदलने वाले बिना नंबर की बाइक से जाते हुए दिखाई...