सीतापुर, नवम्बर 6 -- महमूदाबाद। महमूदाबाद में गुरुवार को टप्पेबाजों ने मदद के बहाने एक युवक का डेबिट कार्ड बदलकर खाते से 40 हजार रुपये पार कर दिये। मोबाइल पर रुपये कटने का मैसेज देख उन्हें खुद के साथ ठगी का पता चला। तहरीर पर महमूदाबाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। महमूदाबाद के पैगंबरपुर निवासी शाह फैसल के मुताबिक गुरुवार को वह रोडबेज बस स्टॉप स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ पर रुपये निहकालने गये थे। उन्होंने मशीन मे डेबिट कार्ड लगाया ही था तभी बाहर खड़े दो युवक बूथ में आ गये। मदद का झांसा देकर उन्होंने डेबिट कार्ड ले लिया। मशीन में कार्ड लगाया पर रुपये नहीं निकले। इसके बाद चुपके से डेबिट कार्ड बदलकर दूसरा कार्ड थमा दिया। वह घर पहुंचे तो मोबाइल पर खाते से 40 हजार रुपये निकलने का मैसेज देख शाह फैसल के होश उड़ गये। रुपये बाराबंकी के फतेहपुर...