फरीदाबाद, नवम्बर 21 -- पलवल, संवाददाता। अलावलपुर चौक स्थित एक्सिस बैंक एटीएम बूथ पर एक महिला को मदद के नाम पर ठगों ने अपना शिकार बना लिया। आरोपियों ने महिला का एटीएम कार्ड बदल कर खाते से 31 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़िता की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खजूरका गांव निवासी राजकुमारी ने पुलिस को बताया कि 20 नवंबर की शाम करीब छह बजे वह एटीएम से पैसे निकालने पहुंची थीं। बूथ के अंदर पहले से मौजूद दो-तीन युवक उससे बातचीत में लग गए और मदद का बहाना करते हुए उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। इसी दौरान युवकों ने उसका पिन नंबर भी जान लिया और कुछ ही देर में बैंक खाते से 31 हजार रुपए निकाल लिए। घटना का पता चलते ही राजकुमारी तुरंत बैंक पहुंचीं और अधिकारियों को सूचना दी। बैंक ने खाते से और निकासी रोकने के ...