बहराइच, जनवरी 1 -- बहराइच, संवाददाता। तारा इंटर कॉलेज की सहायक अध्यापिका एटीएम से धन निकासी को गई तो उनका कार्ड एटीएम में फंस गया। बैंक से मदद मांगी तो गोल अंदाज में जवाब मिला। इसी बीच एक साइबर ठग ने उनसे फोन पर सम्पर्क साधा। पांच किश्तों में पचास हजार की रकम खाते से गायब हो गई। पीड़िता ने नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। नगर कोतवाली के तारा महिला इंटर कॉलेज में तैनात सहायक अध्यापिका गरिमा श्रीवास्तव का एक बैंक में खाता है। वह 19 दिसम्बर को शाम 5:45 बजे गुरू नानक चौक स्थित एक एटीएम पर धन निकासी को गई। तो उनका एटीएम में कार्ड फंस गया। उन्होंने एटीएम पर दर्ज हेल्प लाइन पर सम्पर्क साधा। उधर से बैंक अफसर बता एंटर व केंसिल बटन को प्रेस कर कार्ड निकालने को कहा गया। ऐसा किए जाने पर कार्ड नही निकला। तब उनसे मशीन का टीआईडी नम्बर की लास्ट डिज...