संतकबीरनगर, जुलाई 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में यदि किसी को हार्ट से संबंधित बीमारी है तो वे जिला अस्पताल में बेहतर उपचार होने की आस छोड़ दें। इस अस्पताल में इस विभाग के डाक्टर के न रहने से ऐसे मरीजों को उपचार के नाम पर रेफर कर दिया जाता है। ऐसे मरीजों को तुरंत उपचार की आवश्यकता रहती है, लेकिन अस्पताल में ऐसा नहीं हो पा रहा है। जिले के सबसे बड़े इस अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग के डाक्टर उपलब्ध नहीं हैं। वैसे तो सभी बीमार मरीज जिला अस्पताल में बेहतर उपचार होने की आस में पहुंचता है। जहां पर मरीजों का समुचित उपचार हो सकेगा। इस अस्पताल में आर्थोंपेडिक, जनरल सर्जरी, नेत्र विभाग, नाक कान व गला रोग विभाग, चर्म रोग, दंत रोग के अलावा अन्य विभाग के चिकित्सक तैनात हैं। जहां पर ऐसे मरीजों का उपचार किया जाता है। लेकिन यदि किस...