घाटशिला, फरवरी 18 -- घाटशिला। सोमवार को गालूडीह क्षेत्र के महुलिया पंचायत के दर्जनो कार्डधारी राशन दुकान बदलने की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय घाटशिला पहुंचे। इस दौरान कार्डधारी युद्धिष्ठिर महतो के नेतृत्व में एक ज्ञापन भी एमओ महेश कुमार को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि हम सब 50 राशन कार्डधारी ग्राम पोस्ट महुलिया थाना गालूडीह का स्थाई निवासी हैं। हमलोग 4 जनवरी 2025 को विमल कुमार अग्रवाल की दुकान से जगबंधु दत्त का दुकान पर ऑनलाइन आवेदन दुकान बदलने को लेकर दिया था, जो महीने भर बीत जाने के बाद भी नहीं बदला गया। एमओ से कहा कि जब तक ऑनलाइन प्रतिक्रिया सफल नहीं हो जाता है, तब तक हम सभी को वन नेशन वन कार्ड का निर्देशानुसार जगबंधु दत्त की दुकान पर ही अनाज दिया जाए। कहा कि पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी। राशन डीलर के स्थानांतरण ...