बोकारो, जुलाई 14 -- जरीडीह बाजार। सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत कारो कोल डंप एरिया में सीआईएसएफ द्वारा सहायक कमाण्डेंट केवीए श्रीधर के नेतृत्व में गांधीनगर पुलिस के सहयोग से रविवार को कोयला चोरों को लेकर छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध रूप से इकट्ठा किये गये 5 टन कोयला को जब्त कर सीसीएल प्रबंधन को सुपूर्द किया गया। सीसीएल करगली युनिट में पदस्थापित कमाण्डेंट लक्ष्मीनारायण चौधरी के निर्देशानुसार नियमित रूप से एरिया में गश्ती अभियान चलाये जाने से कोयला चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। गश्ती दल में इस्पेक्टर निकुंज कुमार, थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार तिवारी, आरक्षक एसके खरवार, क्यूआरटी टीम, गांधीनगर पुलिस की टीम व अन्य जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...