बोकारो, सितम्बर 27 -- बेरमो, प्रतिनिधि। सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र अंतर्गत कारो परियोजना के विस्तार के लिए जंगल की कटाई शुक्रवार को शुरू हो गई है। जीएम चितरंजन कुमार के अनुसार, केंद्र और राज्य सरकार के पर्यावरण मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद प्रबंधन पेड़ों की कटाई कर रहा है।‌ कहा कि विस्थापित ग्रामीण राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए कोलियरी विस्तार में सहयोग करें। एसओ‌ माइनिंग केएस गेवाल, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एस‌ओपी‌ विनय रंजन टुडू, पीओ सुधीर सिन्हा, एरिया सेल ऑफिसर वीएन पांडेय, मैनेजर चिंतामणि मांझी, एसओ एलएंडआर शंकर कुमार, कारो सेफ्टी ऑफिसर संजय सिंह, मनीष माहेश्वरी, कमल कुमार सिंह आदि‌ मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...