रांची, जून 19 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड में लगातार दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। खेतों में पानी लबालब भर चुका है और नदी-नाले उफान पर हैं। गुरुवार को रनिया-तपकरा पथ पर स्थित जापुत के पास कारो नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी बहने लगा, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुल के ऊपर पानी बहने से दिनभर लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोग काफी दूरी तय कर तपकरा-कोयनारा-ईटम-सिदम होते हुए रनिया और तपकरा जाने को मजबूर हुए। कारो नदी की यह स्थिति कई वर्षों बाद देखने को मिली है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर बारिश यूं ही जारी रही तो पुल के बहने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। बारिश का असर सिर्फ इंसानों पर ही नहीं, बल्कि मवेशियों और पक्षियों पर भी पड़ा है। उन्हें न त...