गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति से निवेश के नाम पर 10 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वसुंधरा निवासी मनीष कुमार ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत दी थी। मनीष के मुताबिक उनके परिचित सतेंद्र चौधरी निवासी वसुंधरा सेक्टर 2 ने सुभाष सैनी निवासी पिलानी, राजस्थान और महेंद्र सिंह चूड़ावत निवासी उदयपुर से मुलाकात कराई थी। सुभाष सैनी ने उन्हें सतेंद्र चौधरी के आवास पर बुलाकर कहा कि उनका सोलर का बिजनेस है और उनका राजस्थान सरकार से एग्रीमेंट हो गया है। सुभाष सैनी ने मनीष को बिजनेस में 10 लाख रुपये लगाने की बात कही। इतना ही नहीं सुभाष सैनी ने पूरा पैसा तीन माह में मुनाफे के साथ देने का वादा किया। इस पर मनीष ने 7.75 लाख ...