सहारनपुर, सितम्बर 12 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से कारोबार के लिए 13 लाख रुपये लेकर हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। नवीनगर निवासी पीड़ित मनीष रावत आरोप लगाया है कि ओजपुरा निवासी एक आरोपी ने अंकित विहार निवासी दूसरे आरोपी ने मिलकर उनसे करीब 13 लाख रुपये हड़प लिए और अब धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित मूलरूप से गढ़वाल का निवासी है। पीड़ित का आरोप है कि पारिवारिक संबंध होने के चलते उसने रुपये उधार दिये थे। आरोपियों ने बताया कि कारोबार में बड़ा ऑर्डर मिला है और रकम की आवश्यकता है। इस भरोसे पर मनीष ने पहले 16 व 17 मार्च 2024 को कुल चार लाख रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद आरोपियों ने 25 लाख रुपये की कमी बताते हुए शेष 13 लाख रुपये की मांग की। मनीष रावत का कहना है कि एक बैंक से लोन लेकर दिनांक...