बलिया, मई 19 -- बलिया। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से संचालित दुकान निर्माण व संचालन के लिए ऋण लेने के इच्छुक पात्र दिव्यांगजन विभागीय वेबसाइड पर ऑनलाइन अवेदन कर सकते हैं। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत 10 हजार की धनराशि दी जाती है। इसमें 2500 रुपये अनुदान तथा 7500 रुपये का चार फीसदी वार्षिक ब्याज लाभार्थी को देना होता है। जिले के 18 से 60 वर्ष के दिव्यांगजन आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...