मैनपुरी, अगस्त 27 -- मूंगफली प्लांट से 50 हजार रुपये लेकर जा रहे कारोबारी को पल्सर सवार दो बदमाशों ने लूट लिया। बदमाशों ने मंडी के गेट के निकट गुजर रहे कारोबारी को रोक लिया और उनकी जेब में रखे 50 हजार रुपये लेकर भाग निकले। जहां घटना हुई वहीं चंद कदम दूरी पर पुलिस चौकी भी है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण राहुल मिठास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चला है। घटना बुधवार दोपहर 11 बजे की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महादेवा निवासी व्यापारी अनिल यादव पुत्र द्वारिकाप्रसाद यादव मूंगफली प्लांट से रुपये लेकर अपनी दुकान पर आ रहे थे। जैसे ही वह मंडी के गेट पर पहुंचे तभी पल्सर बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनकी जेब में रखे रुपये मांगने लगे। ...