लखनऊ, जून 2 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। जालसाजों ने रेलवे का स्क्रैप खरीदने के नाम पर सरोजनीनगर गिंदनखेड़ा कैलाश विहार के रहने वाले कारोबारी गुरुबचन सिंह से 14 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। इसके बाद आरोपित के खिलाफ आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के मुताबिक गुरुबचन सिंह की सतगुरु स्टील के नाम से कंपनी है। उन्होंने बताया कि मार्च में आशियाना के रहने वाले आयु सिन्हा से मुलाकात हुई। उन्होंने बताया था कि उनकी देवी मां शक्ति कंस्ट्रक्शन एंड कंसलटेंसी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी है। आयुष ने रेलवे का स्क्रैप दिलाने की बात कही थी। आयुष के कहने पर 14 लाख रुपये उनकी कंपनी के खाते में ट्रांसफर किए गए। रकम लेने के बाद भी उसने स्क्रैक की डिलीवरी नहीं कराई। विरोध पर रुपयों की मांग की त...