नोएडा, अक्टूबर 11 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। एक प्रोजेक्ट में निवेश के नाम पर कारोबारी के साथ 1.57 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। दक्षिणी दिल्ली निवासी साद इंटरप्राइजेज के शफीकुर रहमान खान उर्फ साद मियां ने न्यायालय को बताया कि उन्हें एक कंपनी डायरेक्टर आलोक कुमार सिन्हा और उनके 3-4 सहयोगियों ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर 1 करोड़ 57 लाख 47 हजार रुपये की ठगी की है। आरोप है कि वर्ष-2023 में आलोक सिन्हा ने उनसे संपर्क कर बताया कि वह वर्ल्ड बिजनेस सेंटर नामक प्रोजेक्ट के मालिक हैं। उन्होंने 740 वर्गफीट क्षेत्रफल की एक दुकान बुक कराने का प्रस्ताव दिया। जिस पर निर्माण अनुबंध के तहत कुल राशि 1.57 करोड़ तय हुई। आरोपी पक्ष ने यह आश्वासन दिया कि वर्ष 2025 तक दुकान का कब्जा दे दिय...