नोएडा, अक्टूबर 14 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। कासना कोतवाली की पुलिस ने कारोबारी की फैक्टरी में चिट्ठी भेजकर रंगदारी की साजिश रचने वाले आरोपी को गिरफ्तार लिया। आरोपी ने कारोबारी को डराने के लिए चिट्ठी में 50 लाख रुपये देने की बात लिखी थी। पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया। कासना कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के कारोबारी चंद्र प्रकाश गोस्वामी ने औद्योगिक क्षेत्र में फैक्टरी खरीदी है। कारोबारी ने यह फैक्टरी संदीप और उनके जीजा सुमंत से खरीदी थी। फैक्टरी में रविवार को एक सुरक्षाकर्मी को एक चिट्ठी पड़ी मिली, जिसमें कारोबारी चंद्र प्रकाश का नाम लिखा था और उनसे 50 लाख रुपये की मांग की गई थी। रंगदारी न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। चंद्र प्रकाश ने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस से की। कासना कोतवाली प्रभारी ने बताया ...